हमारे संवाददाता, सितम्बर 4 -- बिहार में एक दारोगा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो छपरा जिले का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब दारोगा पर ऐक्शन भी हुआ है। दरअसल वीडियो में वर्दी पहने दारोगा रूमाल घूमा-घूमा कर महिला डांसर संग ठुमके लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान नर्तकी के साथ ठुमका लगते दारोगा नंदकिशेार सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। एसपी ने बताया कि कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। सीनियर एसपी ने बताया कि उनको वीडियो क्लिप मिला था जो सोशल मीडिया पर चल रहा था। वायरल वीडियो क्लिप की जांच अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक एवं अपर थानाध्यक्ष मशरक द्वारा करने पर यह पुष्टि हुई ...