अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पद्मभूषण स्व. कवि गोपालदास नीरज के पीआरओ रामसिंह की बेटी कु. रूबी को कमिश्नर संगीता सिंह ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। रूबी ने मेरठ यूनिवर्सिटी में अपने विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर एमए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कमिश्नर ने कहा कि अलीगढ़ की बेटी ने मेरठ यूनिवर्सिटी को टॉप किया है। यह जनपद के लिए बहुत सम्मान की बात है। यह बेटी आने वाले समय अलीगढ़ के साथ-साथ पिता का भी नाम ऊंचा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...