रामपुर, जुलाई 29 -- रामपुर। लायंस क्लब रामपुर सम्राट की ओर से एक होटल में तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिया गर्ग और सृष्टि अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन के साथ गणेश वंदना और सरस्वती वंदना कर तीजोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने सरप्राइज गेम नृत्य ,सावन के झूलों सहित हाउजी का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में तीज क्वीन का ख़िताब रूबी अग्रवाल को मिला और रनर अप प्रीति गुप्ता रहीं। कार्यक्रम में लेडीज गेम की विजेता प्रीति गुप्ता ,हिमानी पुरी और डॉक्टर नूपुर रही। कपल गेम में शिखा रस्तोगी अमित रस्तोगी प्रथम और प्रीति अग्रवाल सुधीर अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष लायन मनोज गर्ग और सचिव नवनीत गुप्ता ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर रीका गुप्ता, श्वेता मेहंदी रत्ता, सुप्रिया...