वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। विरासत और विकास का संगम काशी विश्व के लिए मॉडल बन रही है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना 'पीएम सूर्य घर योजना' ने शहर की ऊर्जा व्यवस्था को नई दिशा दी है। इस योजना में वाराणसी प्रदेश में दूसरे स्थान पर है जबिक पहले पायदान पर लखनऊ है। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत जनपद में अब तक 27312 से अधिक ऑनग्रिड रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। इसकी कुल क्षमता 97 मेगावाट से अधिक है। बताया कि सभी आठ ब्लॉकों और तीन तहसील कार्यालय के भवनों पर भी 4 से 15 किलोवाट क्षमता के कुल 100 किलोवाट रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए गए है। जो लगभग 182500 यूनिट प्रतिवर्ष बिजली पैदा कर रहा है। जिससे 11 लाख 86 हजार 250 रुपये की आर्थिक बचत हो रही है। 292 करोड़ की सब्सिडी उपभोक्ताओं को ...