देवघर, अगस्त 18 -- सीताबी मंडल सरस्वती शिशु मंदिर खपरोडीह देवघर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की सचिव रीता चौरसिया (पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य),समिति सहसचिव राजकुमार ठाकुर(सेवानिवृत बीईईओ),समिति सदस्य दिनेश वर्णवाल एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्णवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में सज धज कर स्कूल पहुंचे और मोर, मुकुट, बांसुरी व गहनों से सुसज्जित होकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। मौके पर विद्यालय के सचिव एवं सह सचिव ने उपस्थित बच्चों को भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण की बाल ल...