बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- रूप बदलकर जंगलराज आने से रोकने का है यह चुनाव : अमित शाह हिलसा की सभा में गरजे केन्द्रीय गृह मंत्री, कहा-लालू-राबड़ी के शासन में 38 नरसंहार हुए, नीतीश के राज में एक भी नहीं फोटो: अमित 01: नालंदा के हिलसा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। बिहारशरीफ/हिलसा हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हिलसा की चुनावी सभा से विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने का नहीं, बल्कि रूप बदलकर आने के प्रयास में जंगलराज को आने से रोकने का है। पांच दिनों के भीतर नालंदा में अपनी दूसरी रैली में उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उनके राज में बिहार ने 38 नरसंहार देखे थे। जबकि, नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में एक भी नरसंहार...