कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- सिराथू ब्लॉक के रूप नारायणपुर सैलाबी ग्राम के सचिव पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। एडीओ पंचायत के बाद अब बीडीओ ने भी पत्र जारी कर चेतावनी दी है। स्पष्ट कहा है कि दो दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए अनुमोदन कर दिया जाएगा। रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार पर आरोप है कि वह रोस्टर के हिसाब से अपनी ग्राम सभा में बैठते नहीं हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, महीने भर से उनका फोन भी बंद बता रहा है। मानव संपदा पोर्टल या अन्य माध्यम से छुट्टी भी नहीं ली है। अन्य कई गंभीर आरोप भी सचिव पर हैं। इसे लेकर 30 अगस्त को एडीओ पंचायत ने उनको चेतावनी नोटिस जारी किया था। इसमें स्थिति को सुधारने का आदेश दिया था। आरोप है कि नोटिस के ...