नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- रूप चौदस 2025 दीपावली 2025 के पांच दिवसीय उत्सव का दूसरा दिन होता है। रूप चौदस को नरक चतुर्दशी 2025 (Narak Chaturdashi 2025) और छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। बता दें, इस साल रूप चौदस 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन को खास तौर पर सौंदर्य और शरीर की शुद्धि से जोड़ा जाता है। दरअसल, रूप चौदस तक घर की महिलाएं दिवाली की साफ-सफाई लगभग खत्म कर चुकी होती है। जिसके बाद इस खास दिन घर की महिलाएं शरीर पर उबटन लगाकर उसे साफ करती हैं। जिससे त्वचा में प्राकृतिक चमक और तन-मन दोनों तरोताजा हो जाते हैं। अगर आप भी दिवाली पर पार्लर के फैशियल वाली ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो इस रूप चौदस घर बैठे बनाकर लगाएं ये 3 खास उबटन।चंदन और हल्द...