पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।रूपौली के विधायक कलाधर प्रसाद मंडल ने सोमवार को बिहार विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कियर। इससे स्थानीय लोगों समेत उनके समर्थकों में खुशी का माहौल छा गया। शपथ ग्रहण के बाद विधायक ने कहा कि यह सम्मान रूपौली की महान जनता का सम्मान है। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की हर योजना पहुंचे, यही मेरा संकल्प है। जनता ने जो विश्वास मुझ पर रखा है, उसे मैं अपने कर्मों से सिद्ध करूंगा। रुपौली का भविष्य उज्ज्वल बने, यही मेरी प्राथमिकता है। जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, दीपक कुमार मंडल, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश दिनकर, जिला महासचिव रूपेश कुमार, राजकिशोर मंडल, शोभकान्त मंडल सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दु...