पूर्णिया, मई 28 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। जब मैं पूर्णिया का डीएम था तब भी रूपौली की विशेष चिंता रहती थी और आज भी मेरा लगाव रूपौली विधानसभा से है। यही कारण है कि मुझे जब भी मौका मिलता है मैं खुद रूपौली आने के लिए प्रयासरत रहता हूं। 2005 से पूर्व यहां आतंक का राज था जिसे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के साथ समाप्त कर दिया। अब रूपौली में कभी आतंक का राज दोबारा नहीं लौटने देना है। उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्णिया के पूर्व डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कही। उन्होंने मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता जनसपंर्क अभियान के तहत भवानीपुर के अग्रसेन भवन में रूपौली विधानसभा के तीनों प्रखंडों के जदयू कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सीएम नीतीश कुमार लगातार पूर्णिया के विकास का काम किए हैं जिनमें विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरि...