पूर्णिया, जनवरी 28 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में सोमवार को जीविका दीदी अधिकार केंद्र की शुरुआत की गई। जीविका परियोजना रूपौली अंतर्गत सोना जीविका महिला संकुल संघ द्वारा इस केंद्र का संचालन किया जाएगा। मुख्य अतिथि बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ शिवानी सुरभी, सीडीपीओ पुष्पा रानी, बीपीआरओ प्रीतम कुमार जायसवाल,थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, एसआई मुकेश कुमार को पुष्पगुच्छ और फूल माला से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत जीविका की दीदी पिंकी कुमारी, सुनीता देवी और जानकी देवी ने स्वागत गान से किया। मंच का संचालन जीविका की सीसी सैफाली कुमारी ने किया। बीडीओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के द्वारा रूपौली में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ अपने आप में एक अनूठा पहल है। यह एक सराहनीय कदम है। वही सीओ, थानाध...