पूर्णिया, अगस्त 14 -- रूपौली, एक संवाददाता। गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है। जिसके कारण नदी के तटवर्ती इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिस कारण अंचल रुपौली के कोयली सिमरा पूरब, कोयली सिमरा पश्चिम, भौवा प्रबल, विजय मोहनपुर, डोभा मिलिक, कांप, लक्ष्मीपुर छर्रापटटी आदि पंचायत के लगभग 25 से ज्यादा गांवों में नदी का पानी खेतों में तथा निचले इलाकों में फैल गया है। जिससे वहां के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में डीएम अंशुल कुमार के द्वारा अंचल रूपौली के बनकटटा, अंझरी, टोपड़ा गांवों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी पंचायतों में सामुदायिक रसोई अविलम्ब संचालन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ...