पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। रूपौली अंचल में कभी तक कुल सात पंचायतों में बाढ़ के पानी के वजह से फसलें प्रभावित हुई हैं। सात पंचायतों में करीब 1600 हेक्टेयर में फसलें प्रभावित हुई हैं। जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया द्वारा किसानों को बताया गया कि विभाग द्वारा प्रभावित फसलों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। वास्तविक क्षति का आंकलन पानी कम होने पर किया जाएगा। इसके पश्चात् नियमानुकूल अग्रेतर कार्रवाई ससमय की जाएगी। कृषि विभाग के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी आपके साथ हैं। मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया एवं संयुक्त निदेशक (शष्य) पूर्णिया प्रमंडल के द्वारा संयुक्त रूप से रुपौली प्रखंड सह अंचल के बाढ़ प्रभावित पंचायतों धूसर टीकापट्टी, कोयली सिमरा पश्चिम, कोयली सिमरा पुरव, गोरियर पट्टी श्रीमत्ता का निरीक्षण किया ...