पूर्णिया, अगस्त 11 -- रूपौली, एक संवाददाता। विजय कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखण्ड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों की स्थिति बिगड़ने होने लगी है। प्रखंड क्षेत्र के भौवा परवल, कोयली सिमरा पूरब और पश्चिम, विजय लालगंज, विजय मोहनपुर, गोरियरपट्टी श्रीमाता आदि पंचायत प्रभावित हैं। कुछ जगहों पर पानी घरों में भी प्रवेश करने लगा है। प्रभावित जगहों पर लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल उत्पन्न होने लगा है। उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी है। भौवा परवल पंचायत के सोहरा दियारा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सोहरा दियारा गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी है। पानी गांव में भी प्रवेश कर गया है। बहुत लोग घर को छोड़कर ऊंचे जगहों और रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। सोहरा दियारा गांव आने जाने का एक मात्र साधन नाव ही है। लोगों में राहत सामग्री को ल...