हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार डिपो की रूपैडीहा जाने वाली बसों को वहां से बिना सवारी के खाली लौटाया जा रहा है।आरोप है कि रूपैडीहा डिपो का स्टाफ हरिद्वार डिपो के चालक परिचालकों को ठहरने भी नहीं दे रहे हैं। बसों की अड्डे के भीतर एंट्री होते ही बसों को वापस लौटाया जा रहा हैं। इस कारण हरिद्वार डिपो के स्टाफ में आक्रोश है। मंगलवार को हरिद्वार डिपो के स्टाफ ने रूपैडीहा डिपो के स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करते हुए हरिद्वार डिपो में प्रदर्शन किया। मंगलवार को उत्तराखंड रोडवेज एम्पलाइज यूनियन शाखा हरिद्वार के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार डिपो की पांच बसें कई प्रदेशों से होते हुए रूपैडीहा डिपो पहुंचती हैं। करीब 600 किमी की दूरी पर पहुंची बसों के चालक परिचालकों को रूपैडीहा डिपो में ठहरने नहीं दिया जा रहा है। जबकि वहां पर ...