लखीसराय, सितम्बर 11 -- लखीसराय, ए प्र। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार में लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत शिहचक गांव के निवासी रूपेश सिंह को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन पर जताए गए विश्वास के लिए रूपेश सिंह ने बीजेपी प्रदेश संयोजक सतीश भाई राजू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी साथ ही क्रीड़ा प्रकोष्ठ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उनके मनोनयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...