पाकुड़, जुलाई 13 -- रूपेश के हत्यारे दंपति को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा - पत्नी से अवैध संबंध के कारण महेश ने की रूपेश की हत्या... - रीता देवी के बुलाने पर मिलने गया था रूपेश, पोल खुलने पर हत्या में दिया पति का साथ... हिरणपुर, एक संवाददाता। शादीशुदा महिला से प्रेम करने की वजह से एक युवक की जान चली गई। आये दिन समाज में घटित हो रही ऐसी ही मिलती जुलती वारदात अब आम हो गई है। जो रिश्ते को तो कलंकित करती ही है, युवा वर्ग पर भी इसका नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हम बात कर रहे हैं तुरसाडीह गांव में घटित घटना की। जहां शादीशुदा महिला व उसके प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग के कारण उसके पति ने प्रेमी की जान ले ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि तुरसाडीह निवासी रूपेश यादव (16) पेशे से ह...