कटिहार, फरवरी 13 -- कटिहार, एक संवाददाता सरकार पॉलिटेक्निक कटिहार के प्राचार्य रवि कुमार ने खुशी जाहिर की है कि संस्थान के दो शिक्षकों, रूपेश कुमार और सरोज कुमार का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आईटीआई कॉलेजों में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में हुआ है। रूपेश कुमार को डीजल मैकेनिक के पद पर चयनित किया गया है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों से राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अतिथि व्याख्याता और अतिथि प्रयोगशाला सहायक के रूप में अपनी सेवा दी है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उनका यह चयन एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि सरोज कुमार को वर्कशॉप के क्षेत्र में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है। पिछले 4 वर्षों से राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अतिथि व्याख्याता और अतिथि प...