घाटशिला, नवम्बर 6 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव के माझो टोला में पंचायत स्तर से स्थापित जल मीनार पिछले एक माह से खराब है। इसके कारण टोला के 40 परिवार पेयजल के लिए परेशानियां झेल रहे हैं। ग्रामीण दूसरों के निजी समरसेबल से पेयजल लेने के लिए बाध्य हैं। नहाने के लिए भी ग्रामीण परेशानियां उठानी पड़ रही है। खासकर महिलाओं को भारी परेशानी उठाने पड़ रही है। टोला की उर्मिला नायक,रोहिणी नायक,अंजना नायक, हेमंती नायक, लखी नायक ,मंजु नायक आदि ने बताया कि हमें दूसरों के समरसेबल से पानी मांग कर लेना पड़ रहा है। नहाने के लिए भी दूर स्थित तालाब में जाना पड़ रहा है। महिलाओं ने जल मीनार की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...