घाटशिला, नवम्बर 28 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव में गुरुवार की भोर को एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इससे गांव के समीर कुमार दे नामक दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। हाथी गुरुवार की भोर करीब तीन बजे समीर कुमार दे की दुकान पर पहुंचा। जहां हाथी ने दुकान की शटर को तोड़ दिया और अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। दुकानदार समीर कुमार दे ने बताया कि हाथी ने दुकान में रखा पांच बोरा मुड़ी और तीन बोरा आलू को खाकर व पैरों तले रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। दुकानदार ने बताया कि इस उत्पात के कारण उन्हें करीब 50,000 रुपए का नुकसान हुआ है। उन्हें इस घटना की जानकारी तब हुई, जब वे सुबह दुकान खोलने के लिए आए। उत्पात मचाने के बाद हाथी पास के काशिया जंगल में शरणागत है। समीर कुमार दे द्वारा वन विभाग को इसकी ...