मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- नगर पंचायत ढकिया में पैसों के लेनदेन को लेकर बहनोई और पिता को मारपीट कर घायल करने की घटना से सनसनी फैल गई। कस्बा निवासी मोहम्मद अहसान ने,उत्तराखंड थाना काशीपुर के गांव महुआ खेड़ा निवासी अपने साले रईस, नवाब अली, मुजफ्फर अली को व्यापार करने के लिए 76 लाख 21 हजार की रकम उधर दी थी ,बायदे के मुताबिक रकम मांगने पर कई महीनों तक टाल मटोल करते रहे। दामाद की दी रकम वापस न करने पर ससुर इस्माइल ने जमीन बेचकर रकम का बंदोबस्त कर मोहम्मद अहसान के घर ढकिया पहुंचे, पता लगने पर रविवार को रईस ,नवाब अली ,मुजफ्फर अली, ने तीनों को एक साथ ढकिया अपने बहनोई के घर पहुंचकर मारपीट की, अपने बहनोई मोहम्मद अहसान और पिता इस्माइल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर मोहल्ले वालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाया। पीड़ितों न...