एटा, जुलाई 10 -- रूपये न देने पर मुनीम पर हमला कर दिया। रूपये भी पंप से ले गए। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले में पंप स्वामी ने आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी है। मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। (हिन्दुस्तान वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता)। थाना बागवाला के गांव परसौंन निवासी संजय कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव बनियाढारा पर पेट्रोल पंप है। गुरूवार दोपहर करीब एक बजे गांव के ही मौहरपाल, धर्मेन्द्र, विमलेश, सोनू, बबलू, संतोष उर्फ एचपी निवासी बनियाढारा पंप पर दौड़ते हुए आए और मुनीम से खर्च के लिए रूपये मांगने लगे। मुनीम ने कहा कि वह तो नौकरी करते है। रुपये मालिक से लेकर आना। इसी बात पर आरोपी आग बबूला हो गए और मुनीम को मारने लगे। जमीन पर गिराकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं गर्दन पर लात मारकर जा...