एटा, सितम्बर 16 -- रुपये गिनने के नाम पर टप्पेबाजों ने पीड़ित से हजारों की नकदी पार कर दी और नकली रुपये थमाकर चले गए। मामले में पीड़ित ने दो अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। थाना मिरहची के गांव जिन्हैरा निवासी रमेश चन्द्र शर्मा ने एसबीआई से 70 हजार रुपये निकाले। रुपये निकालकर गिन रहे थे। इतने में दो टप्पेबाज आए और पीड़ित की मदद करने के बहाने रुपये गिनने लगे। पीड़ित ने भी टप्पेबाजों पर विश्वास करते हुए रुपये गिनने के लिए दे दिए। आरोप है कि टप्पेबाजों ने काली पॉलिथिन में नकली नोट रख दिए और पीड़ित को नकली रुपये देकर चले गए। कुछ देर बाद पीड़ित ने रूपये चेक किए। नकली रुपये मिले। इसे देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। मामले की शिकायत करते हुए थाना मिरहची पहुंचे। मामले में पीड़ित ने दो के विरुद्ध तहरीर दी है। एसओ मिरहची कपिल कुमार नैन का कहना है कि मामला...