सुल्तानपुर, जुलाई 23 -- कुड़वार, संवाददाता । उधार दिए रूपये मांगने गए भतीजे पर सगे चाचा ने सहयोगियों संग हमला बोल दिया। भाई का शोर शराबा सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे दो अन्य भाइयों पर भी हमलावरों ने लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में एक भजीजे की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के चाची राय की बगिया मजरे कटावां गांव का है। जहां गांव निवासी अजय निषाद पुत्र स्व.रामलौट अपने चचेरे भाई आलोक को एक वर्ष पहले 27 हजार रूपया उधार दिया था। वह मंगलवार की रात करीब नौ बजे उधार का रूपया मांगने चाचा फागूलाल के घर गया। इससे खैर खाए चाचा फागूलाल ने चार अन्य सहयोगियों के साथ एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए गिराकर मारने लगे। शोर सुनकर भाई अजय को बचाने छोटा भाई संजय व बड़ा ...