रामपुर, अगस्त 10 -- थाना सैफनी क्षेत्र के रूपपुर गांव में शाहबाद मार्ग के समीप पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है। शनिवार को थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चौकी स्थल पर बोर्ड लगवाया। चौकी के निर्माण से आसपास के गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब छोटी-बड़ी शिकायतों या अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर सैफनी थाने नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि चौकी बनने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...