मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव रूपपुर टंडोला में ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटा दिए जाने के बाद इस भूमि पर अंबेडकर पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने पार्क का शिलान्यास किया। रूपपुर टंडोला में दबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर कूड़ा ईंधन और बिटोरा रख दिए थे। ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह से शिकायत की, तो उनके आदेश पर लेखपाल रीना सैनी ने मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा हटवा दिया था। ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने अंबेडकर पार्क का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...