पटना, जून 24 -- राज्य किसान आयोग अध्यक्ष रूपनारायण ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग के सदस्यों का चयन उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री, अध्यक्ष की अनुशंसा और मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद किया जाएगा। पटना के राजा बाजार कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि किसान आयोग किसानों की समस्याओं को समझते हुए उनके हितों की रक्षा के लिए नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। किसानों, कृषि विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करेगा। किसानों की आय वृद्धि, उत्पादन लागत में कमी, आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए सुझाव प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...