जामताड़ा, जुलाई 22 -- रूपनारायणपुर रेलवे फाटक पर टोटो की टक्कर से हादसा, यातायात व्यवस्था ठप मिहिजाम,प्रतिनिधि। रूपनारायणपुर रेलवे फाटक पर मंगलवार को एक टोटो की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। जिससे हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ। दोपहर लगभग 1 बजे, एक टोटो ने रेलवे फाटक के स्वचालित यातायात नियंत्रण बूम को टक्कर मार दी। जिसके परिणामस्वरूप यह प्रणाली क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना रूपनारायणपुर डाबर चौराहे की ओर वाले हिस्से में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब रेलवे फाटक बंद हो रहा था, तभी एक टोटो चालक फाटक के बीच से निकलने की कोशिश कर रहा था। हालांकि स्वचालित फाटक बंद होने के कारण चालक ने तेजी से वहां से निकलने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप बूम मुड़ गया। टोटो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद रूपनारायणपुर स...