जामताड़ा, फरवरी 2 -- रूपनारायणपुर में खाली पड़े घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार मिहिजाम,प्रतिनिधि। झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर रुपनारायणपुर पुलिस ने खाली पड़े घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल की सीमा में क्राइम कर झारखंड की सीमा में शरण लेकर आराम से रह रहा था। पुलिस के मुताबिक अपराधी गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें सरगना नसीब खान को रूपनारायणपुर ओपी इंचार्ज अरुणाभ भट्टाचार्य ने नाटकीय अंदाज में पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य अपराधियों राहुल हाड़ी और विशाल हाड़ी को पकड़ लिया। सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष है। हाल ही में रूपनारायणपुर में सात घरों में चोरी की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस सूत्रों से पता चला कि इन घटनाओं का मा...