जामताड़ा, नवम्बर 18 -- रूपनारायणपुर:सीसीटीवी ढककर चोरों ने उड़ा दिए 16 लाख के गहने व दो लाख नकदी मिहिजाम,प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी के डायमंड पार्क में एक बंद आवास में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने लगभग 18 लाख रुपए मूल्य के गहने और नकद पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने कीमती सामान की तलाश में पंखे का कवर तक खोल दिया। अलमारियां, बेड, दीवान, ट्रॉली बैग को खंगाल दिया। घर का हर हिस्सा अस्त-व्यस्त मिला। बताया जा रहा है कि गृहस्वामी पीड़ित अमित कुमार के दादा के निधन के बाद 14 नवंबर को परिवार सहित जमशेदपुर गए थे। जाने से पहले उन्होंने घर की चाबी अपने दोस्त को दी थी और सुबह-शाम घर देखने को कहा था। घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों पर अमित और उनकी पत्नी नियमित नजर रख रहे थे, लेकिन आश्चर्य...