हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम के वार्ड 52 में रूपनगर और वार्ड 56 में मधुवन विहार में पार्क निर्माण का सोमवार को मेयर गजराज बिष्ट ने शुभारंभ किया। पार्क में बच्चों के साथ ही बुजुर्गों के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित किए जाने पर लोगों को राहत मिलेगी। मेयर ने बताया कि पार्क में ओपन जिम, बच्चों के खेल-कूद के उपकरण लगाने के साथ ही सौंदर्यकरण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को घूमने के लिए सार्वजनिक जगह मिलेगी। नगर निगम वार्डों में 12.85 करोड की लागत से पार्कों का निर्माण कर रहा है। अब तक छह पार्कों का निर्माण शुरू हो गया है। जल्द ही अन्य चिह्नित जगहों पर भी पार्क बनाए जाएंगे। कहा कि शहर को विकसित करने के लिए निगम लगातार काम कर रहा है। इसके लिए वार्डों में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इस दौरान भाजपा के पू...