पीलीभीत, नवम्बर 16 -- नगर के रूप देवी पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों को भारतीय स्काउट गाइड पीलीभीत के तत्वावधान में आयोजित बाल दिवस प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग के छात्र एलिस कुशवाहा ने फेस आर्ट में प्रथम तथा कक्षा 9 की छात्रा अनुपम ने फैशन शो में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में काव्य गुप्ता ने फैशन शो में तीसरा स्थान कक्षा 8 की छात्रा मानवी गुप्ता ने बांसुरी प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रतियोगिता में तृतीय एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मौर्य ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...