जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के तहत अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत गठित सभी उप कोषांग कार्यरत हो गया है, जिसमें प्रमुख रूप से एसएसटी है। अरवल जिला अन्तर्गत प्रत्येक विधान सभा के लिए तीन-तीन चेक पोस्ट अर्थात कुल 06 चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। कोरियम एनएच-139, सहार पुल के समीप, आगानूर एनएच-139, शहर तेलपा थाना के पास, किंजर थाना के पास और मानिकपुर थाना के पास सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गया है। गठित टीम के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार 24 घंटा पदस्थापित हैं। फोटो- 13 अक्टूबर अरवल- 13 कैप्शन- अरवल मेंसोमवार को चेक पोस्ट का निरीक्षण करती एसडीपीओ कीर्ति कमल।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...