बहराइच, जून 3 -- बहराइच, संवाददाता। प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक फायर आदित्य मिश्रा ने मंगलवार को कैसरगंज, सदर व नानपारा दमकल केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्हें तीनों दमकल केन्द्र पर गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी गई। इस अवसर पर सीएफओ विशाल रामानुज गौड़ मौजूद रहे। डीजी लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन रहे हैं। मंगलवार को लैंड पोर्ट अथॉरिटी रुपईडीहा में उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रूपईडीहा में आयोजित सम्मान समारोह में नेपाल के कस्टम प्रभारी जनार्दन पौडल, भारतीय कस्टम सुपरिंटेंडेंट दिनेश धनिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ नानपारा प्रद्युमन सिंह, प्लांट क्वारंटाइन निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार, इमीग्रेशन प्रभारी राम अवध सिंह, मैनेजर लैंड पोर्ट रुपईडीहा सुधीर शर्मा, लैंड पोर्ट नेपाल मैनेजर ...