सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- रून्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के बसतपुर में विद्युत स्पर्शाघात से एक महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है । मृतका की पहचान वार्ड नंबर नौ बसंतपुर गांव निवासी चंद्रिका राम की करीब 50 वर्षीया पत्नी शैली देवी के रूप में की गयी है । बताया गया कि शैली देवी बुधवार की शाम रुन्नी टाॅल प्लाजा से धरहरवा जाने वाली पथ में बसतपुर गांव स्थित स्क्रू पाई पुल के नीचे घास काटने गई थी । जहां बिजली के तार से विद्युतस्पर्शाघात के कारण झटके से पानी भरे गड्ढे में गिर गई । जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले । जहां गड्ढे में उसका शव देखा गया। ग्रामीणों के अनुसार परिजन जब शव को निकालने के लिए पानी भरे गड्ढे में उतरना चाहे तो पानी में भी विद्युत का संपर्क था । जिसके बाद बिजली की ...