सीतामढ़ी, मार्च 12 -- रून्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। लोगो के द्वारा जबरन कब्जा किए जाने पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य होने में विलम्ब को लेकर सीओ आदर्श गौतम ने अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ सीमांकन कर बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण कार्य शुरु कराया। जिन पंचायत में पंचायत सरकार भवन के जमीन को मुक्त कराया गया है उनमें ग्राम पंचायत सिरखिड़ीया, बगाही, रामनगर, रैन विशुनी, बिलन्दपुर ओलिपुर, बरहेता, मधौलशानी व ग्राम पंचायत बेलाही नीलकंठ शामिल है। सीओ आदर्श गौतम ने बताया कि बिहार सरकार के खास किस्म के जमीन को चिह्नित कर लगभग 30 डिसमिल जमीन को मुक्त कराया गया है। कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया गया है। जल्द जहां-जहां अतिक्रमित जमीन है...