बस्ती, नवम्बर 27 -- रूधौली, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत रूधौली बाजार के सभागार में बुधवार को बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह उपस्थित रहीं। बुधवार को संविधान दिवस पर 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' थीम के अंतर्गत सभी नगर पंचायत सदस्यों व कर्मचारियों को अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। सदस्यों ने एक स्वर में संविधान के प्रति निष्ठा और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। बैठक में नगर पंचायत के क्षेत्र विस्तार का प्रस्ताव प्रमुख एजेंडा रहा। अध्यक्ष ने विस्तार के पक्ष में विस्तृत प्रस्तुति दी, लेकिन सभासदों ने एकमत होकर इसे अस्वीकार कर दिया। सभासदों का कहना था कि वर्तमान में मूलभूत सुविधाएं भी पूरी नहीं हो...