लातेहार, नवम्बर 1 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड के रूद पंचायत के रूद, पंडरा और विजयपुर गांव में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति कार्य की शुरुआत की गई। लंबे समय से बिजली की समस्या झेल रहे ग्रामीणों में इस कार्य की शुरुआत से खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया गया कि बरवाडीह जिप सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने एक सप्ताह पूर्व रूद गांव में ग्राम सभा आयोजित कर बिजली आपूर्ति की समस्या उठाई थी। ग्राम सभा के दौरान उन्होंने डालटनगंज बिजली विभाग के एसी संतोष कुमार को दूरभाष पर अवगत कराते हुए कहा था कि यदि एक सप्ताह के भीतर रूद पंचायत के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति नियमित नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। भाजपा नेता की चेतावनी और ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के एसी संतोष कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया और शुक्रवार को रूद पंचायत में ब...