भागलपुर, अप्रैल 26 -- नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बैनर तले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में खरीक प्रखंड के नवादा में आक्रोश कैंडल मार्च निकाला गया। राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार की उपस्थिति में बालक/बालिका खिलाड़ी और स्थानीय ग्रामीण बुद्धिजीवी और शिक्षक आदि शामिल थे। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और मारे गए लोगों के बलिदान का बदला ले। वहीं रुद्र सेना संगठन द्वारा बिहपुर में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...