शाहजहांपुर, मार्च 3 -- सात दिवसीय मुमुक्षु महोत्सव का सोमवार को रूद्र महायज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया। सोमवार सुबह नौ बजे ब्रह्मलीन स्वामी शुकदेवानंद का अभिषेक और पूजन स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने किया। इसके उपरांत महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती के सानिध्य में देवी पूजन, हवन व पूर्ण आहुति सम्पन्न हुई। रूद्र महायज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती मौजूद रहे। तदुपरांत श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की अध्यक्षता एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद के सानिध्य में हुआ। यज्ञ के मुख्य अजमान स्वामी सर्वेश्वरानंद रहे। यज्ञ 16 ब्राह्मणों के द्वारा आचार्य ऋषभदेव त्रिपाठी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। पूर्ण आहुति, हवन एवं पूजन में आदेश पाण्डेय, प...