लातेहार, अप्रैल 21 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के मारंगलोईया ग्राम में 15 अप्रैल से प्रारम्भ हुईं सात दिवसीय श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ को लेकर सुबह 5 बजे से ही अपनी मनोकामना को लेकर परिक्रमा करते देखा जा रहा है। कई श्रद्धालु कतार बध होकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं l कई श्रद्धालु 2100 बार से लेकर 5100 बार की परिक्रमा कर रहे है। देर शाम लगातार 12 घंटे भी कई श्रद्धालुओं ने अपनी परिक्रमा पूरी की है। जिसे सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता सक्रिय देखे गए। हर दिन प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और 21 अप्रैल को भजन,संध्या सह जागरण कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी । महायज्ञ के तहत 15 अप्रैल को कलश शोभा यात्रा 16 अप्रैल को वेदी पूजन अरण...