बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। प्रखंड की सीमा से सटे नवादा जिले के बहरी बिगहा गांव में सोमवार को सात दिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 1100 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया। यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर लाल बिगहा पंचायतन मंदिर तालाब से जलभरण के बाद मायापुर, कतरीडीह, अहियाचक, जवाहर चक होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। पूरे रास्ते भक्तों ने जय माता दी के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रथ, हाथी, घोड़ा, ऊंट और गाजे-बाजे भी आकर्षण का केंद्र रहे। यज्ञ समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंहा ने बताया कि आयोजन उत्तर प्रदेश के अवधेश नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में हो रहा है। कथा वाचन और रासलीला की प्रस्तुति होगी। श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...