हापुड़, अगस्त 14 -- नानपुर के रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में बीकॉम, बीएससी गृहविज्ञान, बीएससी गणित एवं बीएससी बायोलॉजी पाठ्यक्रम के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-पूजन के साथ हुआ। प्राचार्या डॉ. पूनम नागर, वाणिज्य विभागाध्यक्ष शेंकी त्यागी, बीएड विभागाध्यक्ष पवन तोमर, रुचि शर्मा, कविता रानी और विकास मोहन ने माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कॉलेज की शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर नए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। प्राचार्या डॉ. पूनम नागर ने विद्यार्थियों को संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए शिक्षा और सहशैक्षिक गतिविधियों का महत्व बताया तथा नियमों के पालन और अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई। वाणिज्य विभागाध्य...