भभुआ, जुलाई 3 -- मेला के दौरान सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता, पहुंच मार्ग, प्रकाश, पार्किंग, विश्राम, आवासन सहित अन्य सुविधाएं कराई जाएंगी मुहैया गर्भगृह में एक तरफ मातारानी की पूजा तो दूसरी ओर भक्त करेंगे जलाभिषेक जिला प्रशासन व मां मुंडेश्वरी न्यास समिति ने संयुक्त रूप से बनाया है प्लान (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुंडेश्वरी धाम में रूद्राभिषेक के साथ 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होगा। मंदिर के गर्भगृह में जहां एक तरफ भक्त मां मुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना करेंगे, वहीं पास में महामंडलेश्वर महादेव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक करेंगे। श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन व मां मुंडेश्वरी न्यास समिति संयुक्त रूप से तैयारी करने का प्लान बनाया है। यहां कांवरिए भी खूब आते हैं। बिहार, यूपी, झारखंड, मध्य प्रदेश के श्रद्धालु यहां पूजा-अर्च...