रिषिकेष, सितम्बर 10 -- श्री परशुराम महासभा की ओर से बुधवार को ऋषिकेश स्थित परशुराम चौक पर पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को रुद्राक्ष के पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया गया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा कि परशुराम महासभा विगत कई वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में काम कर रही है। पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन की दिशा में प्रोत्साहन करने हेतु आम जनमानस को सभा द्वारा रुद्राक्ष के पौधे भेंट किए गए हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में कार्य कर सकेंगे। महासभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री ने कहा कि परशुराम महासभा प्रत्येक वर्ष हरेला कार्यक्रम के माध्यम से पौधोरोपण कर पर्यावरण ...