देवरिया, जून 19 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। शहर के रुद्रपुर मोड़ से कतरारी चौराहे तक चार किलोमीटर की सड़क एक्सीडेंटल जोन बन गई है, इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण दुघर्टनाएं और भी बढ़ गई हैं। वहीं जो कसर रह गई है उसे गैस पाइप लाइन डालने के दौरान पूरी कर दी गई, पाइप डालने के लिए सड़क पर खोदे गए गड्ढे दुघर्टना की आशंका को और भी बढ़ा दिए हैं। लेकिन इसपर न तो दुर्घटनाओं को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग गंभीर है न ही कोई जनप्रतिनिधि की इस पर नजर पड़ रही है। शहर से रुद्रपुर की तरफ जाने वाली रोड कतरारी चौराहे से पकड़ी व बरांव मार्ग के लिए भी जुड़ जाती है। दो मुख्य मार्गों को जाड़ने वाली इस सड़क पर वाहनों का बेहद दबाव रहता है। ट्रक चालक इसे बायपास मार्ग के रूप में इस्तेमाल करते हैं और यातायात पुलिस कर्मियों की...