देवरिया, सितम्बर 2 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया शहर के रूद्रपुर मोड़ से औद्योगिक क्षेत्र उसरा तक आठ किमी सड़क के चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सीमांकन कार्य शुरू कर दिया है। दोनों तरफ मिलाकर सड़क को पांच मीटर तक बढ़ाने की योजना है। इसमें तीन मीटर की सड़क बढ़ाई जाएगी और दो मीटर की फुटपाथ बनाई जाएगी। लोकनिर्माण विभाग ने शुक्रवार को पेड़ों व मकानों चिन्हित करना शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के जद में आने वाले मकानों को तोड़ा जाएगा और पेड़ों का काटा जाएगा। वर्तमान में यह सड़क सात मीटर है। सदर विधायक ने इस सड़क को चौड़ाई बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा था। देवरिया मुख्यालय से रुद्रपुर को जाने वाले देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर उसरा में औद्योगिक क्षेत्र पड़ता है। वहां पर कई प्रकार के उद्योग हैं। इस सड़क पर औ...