मिर्जापुर, मई 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मानवमात्र के कल्याणार्थ सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशानुसार निरंकारी राजपिता रमित का प्रवचन बुधवार की शाम सिटी ब्लाक के चंदईपुर गांव के मैदान पर आयोजित किया गया। उनका प्रवचन सुनने के लिए निरंकारी मिशन से जुड़े लगभग दस हजार सेवादार पहुंचे। वहीं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसडीएम सदर गुलाब चंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जमे रहे। इससे पहले नगर में प्रचार यात्रा निकाली गई। राजपिता रमित ने कहाकि ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति से अज्ञानता के अंधकार को दूर किया जा सकता है। भ्रमों व रूढ़िवाद से छुटकारा दिलाना तथा मानव मन की दीवारों को गिराकर एकत्व, विश्वबन्धुत्व, प्रेम व भाईचारे की सुंदर भावना को स्थापित करना ही परम उद्देश्य है। निरंकारी राजपिता की कल्याण यात्रा की सूचना से श्रद्धालु संतों में प्र...