फतेहपुर, जुलाई 16 -- फतेहपुर। अषाढ में रूठी बरखा रानी सावन में भी निराश कर रही हैं। बीते दिनों हुई बारिश पर जिले के धान किसान खासे उत्साहित थे कि उनकी धान की रोपाई के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। लेकिन अब अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच चुकी हैं। जुलाई माह में भी अच्छी बारिश न होने से धान रोपाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। अन्नदाता इन्द्र भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश हो जाए। बारिश न होने से धान किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं। हल्की बारिश में बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति से सरकारी नलकूप भी दगा दे रहे हैं और नहरों में पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में किसानों के लिए धान की रोपाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिले में बड़े क्षेत्रफल में धान की खेती होती है। जिसके लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है। लेकिन जिले में...