बगहा, जून 21 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मटियरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से परिजनों से रूठकर गोरखपुर पहुंची नाबालिग लड़की से टेम्पो चालक ने दुष्कर्म किया। लड़की 18 जून को घर से निकल गोरखपुर पहुंची थी। वहां टेंपो चालक शिकारपुर थाने के चतुर्भुजवा निवासी ताहिर देवान ने लड़की को अपने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी ताहिर देवान को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की बीते 18 जून को परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गई और ट्रेन से गोरखपुर पहुंच गई। परिजनों ने उसकी तलाश अपने स्तर से की परंतु कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 19 जून की सुब...